एक महीने से बंद आ रहा था सफाईकर्मी का मोबाइल, हुआ निलंबित
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रम्हचारी दूबे ने चहनियां ब्लाक में कार्यरत सफाईकर्मी सर्वजीत कुमार को निलंबित कर दिया है। डीपीआरओ ने उक्त सफाईकर्मी को जिला परियोजना प्रबंधक चंदौली अमरदीप यादव की शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई की है।
जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि सफाईकर्मी सर्वजीत कुमार द्वारा पंचायती राज पोर्टल पर मानव दिवस की फीडिंग में जान-बूझकर लापरवाही की जा रही है, वहीं सफाईकर्मी का मोबाइल पिछले एक महीने से लगातार बंद मिल रहा है, जिससे सूचना नहीं मिल पा रही है।
शिकायत के उपरांत बुधवार को हुई मानव दिवस की फीडिंग की आनलाइन समीक्षा की गई, जिसमें शून्य फीडिंग पाई गई। जो कि सफाईकर्मी द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। जिसके आधार पर डीपीआरओ ने उक्त सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया।