कोरेंटाइन सेंटर पहुंचे डीएम ने लोगों का जाना हाल-चाल, लिया जायजा, किसी भी समस्या पर कराये अवगत



जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जनपद के रोहनिया क्षेत्र स्थित एक शिक्षण संस्थान में स्थापित कोरेंटाइन सेंटर का बुधवार को डीएम कौशल राज शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने कोरेंटाइन किये गये वाराणसी के आसपास के जिलों समेत यूरी के अन्य जनपदों तथा बिहार के 201 लोगों के बारे में वहां के प्रभारी से जानकारी ली।
इस मौके पर उस कोरेंटाइन सेंटर के प्रभारी ने जिलाधिकारी को बताया कि यहां प्रवास कर रहे 201 लोगों में से एक महिला और उसके एक बच्चे को भी कोरेंटाइन किया गया है। डीएम ने उन दोनों को बिस्किट के पैकेट और मास्क दिये। साथ ही कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल मुझे जानकारी दें। महिला को खांसी की शिकायत पर श्री शर्मा ने वहां तैनात डॉक्टर को आवश्यक दवा देने को कहा। परिसर के 16 कमरों और एक बड़े हॉल में कोरन्टाइन किये गये अन्य 199 पुरुषों को दी जा रही आवश्यक सुविधाओं के बारे में डीएम ने पूछताछ की। इस मौके पर एसडीएम राजातालाब विक्रमादित्य मलिक ने इस सेंटर में मुहैया कराये गये इंतजामों के बारे में बताया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार