दर्ज कराया दहेज का मुकदमा

रवि प्रकाश सिंह


वाराणसी। अलग -अलग मामले में दो विवाहित महिलाओं को दहेज के लिए  प्रताड़ित कर मारपीट व अश्लील हरकत करने के आरोप में एसएसपी के आदेश पर कैन्ट पुलिस ने पति समेत अन्य ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।


पहला मामला हाशिमपुर छोटा लालपुर निवासिनी महिला का विवाह पुलिस लाइन निवासी सोनू से 28 अक्टूबर 2009 को हुई थी। आरोप है कि दहेज में एक लाख नगदी समेत अन्य सामानों की मांग करने पर उसे प्रताड़ित किया जाता रहा विरोध करने पर मारपीट की गयी। इसके बाद वह मायके आकर रहने लगी 29 जनवरी 2020 को पति व देवर शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचे व मारपीट कर अश्लील हरकत की।जबकि दूसरा मामला पक्की बाजार निवासिनी महिला का विवाह जौनपुर के केराकत कोतवाली निवासी शेखजादा फारुख से 28 फरवरी 2016 को हुई थी।दहेज में 5 लाख व कार की मांग को लेकर बराबर प्रताड़ित करते रहे विरोध करने पर 9 दिसम्बर 2017 में मारपीट कर केरोसिन डालकर जलाने का प्रयास किया।इसके बाद विवाहिता अपने मायके आ गयी वहां 31 जनवरी को पति उसके घर पहुँचा और मारपीट कर उसे जबरन कार में खींचकर ले जाने का प्रयास करते हुए अश्लील हरकत की। दोनों पीड़िताओं ने एसएसपी से गुहार लगाई उनके आदेश पर दहेज प्रताड़ना छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार