बाजार से लौटते समय अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बुलेट, युवक की मौत
जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के लोहरा निवासी युवक की बुलेट अंबेडकरनगर से लौटते समय टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना के मुताबिक लोहरा निवासी शशांक मिश्रा (26) किसी कार्य से अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से न्योरी, अंबेडकरनगर गए थे। जहां से वापस आते समय लगभग लोहरा स्थित टोल प्लाजा के पास उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे नजदीकी सौ शैय्या अस्पताल अतरौलिया लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक दो भाई एक बहन में दूसरे नंबर पर था। मृतक के पिता अध्यापक थे। पिता के तरफ से अतरौलिया थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।