आजम खां पर दर्ज सात दर्जन मामलों में आठ पर मिली जमानत तो एसपी रामपुर पर गिरी गाज, एसपी रामपुर सहित 12 आईपीएस अफसरों के तबादले


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। शनिवार की देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 आईपीएस अफसरों के तबादले किये। जिसमें रामपुर एसपी संतोष कुमार मिश्रा का स्थानांतरण भी शामिल है। सपा के सांसद आजम खां के ऊपर दर्ज सात दर्जन से अधिक मुकाबले में आठ में जमानत मिलने के बाद से ही यह कयास लगाये जा रहे थे कि शासन द्वारा वहां के पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी। शनिवार की शाम हुए 12 आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद इस पर मुहर भी लग गई। 


शासन स्तर से हुए स्थानांतरण में रामपुर के एसपी संतोष कुमार मिश्रा को पुलिस मुख्यालय प्रयागराज में पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक प्रयागराज पुलिस मुख्यालय शगुन गौतम को एसपी रामपुर बनाया गया है। बता दें कि वह रामपुर में ट्रेनी आईपीएस के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। संतोष कुमार मिश्रा के खिलाफ आजम खान पर दर्ज मुकदमों में पुलिस रिपोर्ट नहीं भेजे जाने की शिकायत थी। शनिवार को कोर्ट में पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोगों की आजम खां से मुलाकात कराए जाने के मामले में संज्ञान लेते हुए सरकार ने उनका ट्रांसफर कर दिया गया है।



वहीं अन्य अधिकारियों के स्थानांतरण में विश्वजीत महापात्रा को डीजी रूल्स एंड मैन्युल्स से पुलिस महानिदेशक विशेष जांच उत्तर प्रदेश लखनऊ, सुनील कुमार गुप्ता को डीजीपी के स्टाफ अफसर से अपर पुलिस महानिदेशक दूरसंचार लखनऊ, अशोक कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम से अपर पुलिस महानिदेशक यातायात तथा रवि जोसेफ को एडीजी सुरक्षा से अपर पुलिस महानिदेशक जीएसओ लखनऊ बनाया गया है। 
वहीं ज्योति नारायण को केन्द्र से वापस बुलाकर पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था), एन रविंद्र को आइजी फायर सर्विस से पुलिस महानिदेशक (प्रोविजनिंग एवं बजट), विजय प्रकाश को आइजी रेलवे से पुलिस महानिरीक्षक (फायर सर्विस) उत्तर प्रदेश के पद पर तैनाती मिली है। धर्मवीर को आइजी सीबसीआइडी से पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड लखनऊ, मनोज कुमार सोनकर डीजीपी से सम्बद्ध को सेनानायक आठवीं बटालियन पीएसी मेरठ और सूर्यकांत त्रिपाठी को एसपी एटीसी सीतापुर से सेनानायक 44 वीं बटालियन पीएससी मेरठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार