आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष बने आशीष निषाद, अन्य पदाधिकारियों का हुआ चयन
एसडीएम व सीओ ने दिलाई शपथ
जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में तहसील इकाई का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मिति आशीष निषाद को अध्यक्ष बनाया गया। वहीं संरक्षक के रूप में प्रवीन मद्धेशिया, उपाध्यक्ष पद के लिए राजेश सिंह, महामंत्री पद के लिए दिनेश कुमार सिंह, महामंत्री अरविन्द सिंह, संगठन मंत्री नरेंद्र नाथ पाण्डेय, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार को चुना गया। सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी दिनेश मिश्रा ने दिलाई।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता एक चुनौती भरा कार्य है। आजादी की लड़ाई में पत्रकारों की अहम भूमिका रहे। विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि पत्रकार समाज का सजग प्रहरी है। वह अपनी भूमिका लोगों को जागरूक करने व समाज के गरीब वर्ग व शोषित वर्ग की आवाज है, पत्रकारिता।
जिलाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अपने कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने को कहा। इस दौरान प्रदेश संरक्षक संजय पाण्डेय, बुढ़नपुर तहसील अध्यक्ष आशीष निषाद ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर आजमगढ़ संरक्षक राजेन्द्र राय व अबुल बसर आजमी, रोशन लाल, प्रवीन मद्धेशिया, अजय प्रकाश यादव, संदीप श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह, आशीष पांडे, रश्मि प्रिया सिंह सहित अनेक लोगों ने अपने विचार रखे। इस दौरान प्रवीन कुमार मद्धेशिया, आशीष कुमार निषाद, राजेश सिंह, दिनेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, राहुल मौर्य, विशेष त्रिपाठी, अजय प्रकाश यादव, उमेश कुमार यादव, विरेंद्र कुमार, जावेद अख्तर, कपिल देव, रामनाथ, सैयद शादाब अहमद, शशि सिंह, संदीप श्रीवास्तव, आशीष पांडे, देवेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।