विवाहिता की मौत पर परिजनों ने किया चक्काजाम 

 



- झुलसी अवस्था में भर्ती मंडलीय अस्पताल में थी भर्ती


- 20 मिनट के चक्काजाम में लग  गई वाहनों की कतार


वाराणसी।  भेलूपुर थाना क्षेत्र बजरडीहा की विवाहिता मौसमी राय 26 वर्ष को जली अवस्था में 19 जनवरी को मंडलीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। शुक्रवार की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। विवाहिता की मौत से आक्रोशित परिजनों ने मंडलीय अस्पताल के सामने सड़क जाम कर दिया। करीब 20 मिनट तक हुए चक्काजाम में वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने पर जाम समाप्त हुआ। परिजनों का आरोप था कि इस मामले में पुलिस लापरवाही बरत रही है। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है।


लंका थाना क्षेत्र के बच्छाव निवासी स्व. रविशंकर की पुत्री मौसमी राय  की शादी दो वर्ष पहले भेलूपुर के बजरडीहा निवासी मनीष राय से हुई थी। मौसमी राय को एक पुत्री भी हुई। वहीं, मृतक की बहन सुशीला ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोग आए दिन मौसमी को प्रताड़ित करते थे। इसी दौरान 19 जनवरी को दिन में ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया और फरार हो गए। जिसमें बाद उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उकी मौत हो गई। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार