तैयारियों का जायजा लेने सीरगोवर्द्धनपुर में पहुंचे डीएम, बोले, चाक चौबंद रहे सुरक्षा



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। संत रविदास जयंती पर होने वाले आयोजन समेत कार्यक्रमों के लिए विभिन्न प्रांतों से उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए मौके पर किये गये इंतजामों का जायजा लेने शनिवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सीरगोवर्द्धनपुर क्षेत्र और रविदास मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने तैनात किये गये अफसरों को प्रत्येक स्तर पर व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। 
डीएम ने निरीक्षण करते हुए क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति, सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था आदि बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी और बीडीओ काशी विद्यापीठ को संबंधित इंतजाम की निगरानी करने के निर्देश दिये। 



श्री शर्मा ने सीरगोवर्द्धपुर में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए यातायात सहित कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने की जम्मेदारी एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह को सौंपी। उन्होंने संत रविदास मंदिर के निकट उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की ओर से निर्माणाधीन लंगर हॉल, पार्क और अन्य स्थलों को देखा व पंडाल क्षेत्र में पानी छिड़काव कराने को कहा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार