शादी सीजन में बैंककर्मियों का हड़ताल, भटक रहे लोग, मांगे ना पूरी होने पर फिर से.......



जनसंदेश न्यूज़
पीडीडीयूनगर/चंदौली। अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताड़ पर गए बैंक कर्मियों के कारण शनिवार को भी बैंकों पर ताले लटके नजर आए। जिसके कारण कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ दो दिवसीय हड़ताल से व्यापार में करोड़ों रुपये का लेनदेन ठप रहा। 
बता दें कि शादी विवाह का मौसम होने के कारण लोगों को खरीददारी में परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर हड़ताली बैंक कर्मियों की बारह सूत्रीय मांग है। जिसमें मांग पर्याप्त लोडिंग के साथ वेतन पर्ची पाठको पर 20 प्रति वृध्दि पर वेतन पुनरीक्षण समझोता, पांच दिवसीय बैंकिंग, मूल वेतन के साथ विशेष भत्ते का विलय, नई पेंशन योजना (एनपीएस) को समाप्त करें जैसी मांगे प्रमुख है। हड़ताली बैंक कर्मियों के अनुसार अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वें 11, 12, 13 मार्च को फिर से तीन दिवसीय हड़ताल करेगें और उसके बाद भी सरकार का यहीं रवैया रहा तो वें 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार