संकटमोचन के महंत व पुस्तकालय की बाउंड्री ढहाई, हंगामे के बाद हुआ पथराव, मचा हड़कम्प, भारी फोर्स तैनात
पब्लिक का आरोप, भाजपा मंत्री के इशारे पर बार-बार तोड़ी जा रही है बाउंड्री
पथराव करने वाले खिलाफ भेलूपुर थाने में तहसीलदार ने दर्ज कराया मुकदमा
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। नगर निगम ने अपने अभियान के तहत सोमवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ खोजवां में अभियान चलाया। इस दौरान कई दुकानों व मकानों पर नगर निगम की जेसीबी गरजी। अभियान के दौरान संकटमोचन के महंत महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र की दीवार तोड़ दी गई। महंथ की बाउंडी से सटे एक व्यक्ति का चबूतरा तोड़ने के दौरान पब्लिक ने विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया। बाद में मामला बिगड़ता देख पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। उधर, अभियान के दौरान एक पुस्तकालय की बाउंड्री भी गिराई गई। यह पुस्तकालय सूबे के एक मंत्री की बताई जा रही है।
जेसीबी से कार्रवाई शंकुधारा पोखरा से होकर खोजवां बाजार, पुस्तकालय गली, कश्मीरीगंज व गांधी चौक पर की गई। इस अभियान में विभाग के कर्मचारी व अधिकारी के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रही। संकटमोचन महंत की जब बाउंड्री गिराई जा रही थी तो अभियान पर कुछ लोगों ने सवाल उठाते हुए ऐतराज जताया और नगर निगम पर मनमानी व पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया। बाद में नगर निगम के तहसीलदार विनय कुमार राय ने समझाकर मामले को हल किया तभी बगल के एक चबूतरे को तोड़ने के दौरान कुछ लोगों ने अतिक्रमण टीम पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने मामला संभालते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
उधर, जूता की दुकान करने वाले ललित केशरी ने कहा कि दुकान पर अचानक कार्रवाई करने से आने वाला होली त्योहार खराब हो गया। दुकान में भरे माल को जेसीबी ने बर्बाद कर दिया। उधर, नगर निगम की जेसीबी चलने से पूरे दिन इलाके में हड़कंप मचा रहा। लोगों का यह भी कहना था कि सूबे के एक मंत्री के दबाव में विभाग काम कर रहा हैं। उधर, देर रात नगर निगम के तहसीलदार विनय कुमार राय ने पथराव करने वाले कश्मीरीगंज निवासी अजय कुमार सिंह व उनकी मां कमला देवी व अन्य के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
तहसीलदार ने बताया कि 16 व 23 सितम्बर को भी महंथ व अजय सिंह की बाउंड्री व चबूतरे को तोड़ते हुए इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकिन बार-बार बाउंड्री व चबूतरा बना लिया जा रहा था। यह तीसरी बार अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया।