संदिग्ध हालात में अधेड़ मौत,रहस्य
इंद्र बहादुर सिंह
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
दानगंज। चोलापुर थाना क्षेत्र के टिसौरा (बभनपुरा) ग्राम में सोमवार को गांव के ही निवासी व्यक्ति के घर में अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए जाने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार टिसौरा ग्राम निवासी कमल मिश्रा एवं सभा शंकर मिश्रा चोलापुर थानाक्षेत्र के महदा गांव निवासी रहने वाले कन्हैया माली को रविवार शाम झाड़-फूंक करने के लिए अपने घर बुलाया था। लेकिन कन्हैया वापस अपने घर नहीं पहुंचा। सोमवार की सुबह कमल मिश्रा एवं सभा मिश्रा ने कन्हैया के घरवालों को जाकर कन्हैया के मौत की सूचना देते हुए अपने घर पर शव रखे जाने की बात कही। वही जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण व मृतक के परिजन कमल के घर पहुंचे तथा मृतक कन्हैया का शव कमल के कमरे में उसके बिस्तर पर देख हतप्रभ रह गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंचे दानगंज चौकी प्रभारी अजय यादव ने शव गमछे से लिपटा देखा, तथा पैंट खुला था, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चचार्एं व्याप्त है।