पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए लगातार प्रयत्नशील है आयोग-कौशलेन्द्र पटेल


राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग सदस्य से आयोग गठन के एक साल होने पर खास बातचीत 

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। पिछड़े वर्ग के उत्पीड़न और उत्थान संबंधी मामलों की देखरेख व उसकी समीक्षा करने के साथ ही सरकार के समक्ष उन समस्याओं को रखकर उसे दूर करना ही पिछड़ा वर्ग आयोग का प्रमुख कार्य है। यह बातें राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के एक साल साल पूरे होने पर आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र पटेल ने जनसंदेश के साथ खास बातचीत करते हुए कही।
उन्होंने बताया कि 28 फरवरी 2019 को गठित इस आयोग के बाद से ओबीसी वर्ग में नौकरी में प्रमोशन, प्राइवेट सेक्टर इंटरप्राइजेज में आरक्षण संबंधी नियमों का पालन ना होने की शिकायत सबसे अधिक मिल रहे है। जिसके लिए आयोग लगातार इन समस्याओं को संज्ञान में लेकर उसे दूर करने का प्रयास कर रही है। 
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग पूरे देश में केन्द्रीय विद्यालयों व नवोदय में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नहीं दिये जाने पर हस्तक्षेप करते हुए इन विद्यालयों में पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को आरक्षण दिलाने का कार्य किया। इसके साथ ही लॉ कालेज व विश्वविद्यालयों में ओबीसी वर्ग को आरक्षण दिये जाने हेतु हस्तक्षेप किया है। बताया कि राष्ट्रीय आयोग के पहल पर उड़ीसा में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन हुआ।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार