परीक्षा केन्द्र पर अचानक पहुंचे तहसीलदार, पकड़े गए 11 मुन्ना भाई, सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज



जनसंदेश न्यूज़
बिल्थरारोड/बलिया। बोर्ड परीक्षा के दौरान गुरूवार को प्रथम पाली में रही इंटरमीडिएट के सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान तहसीलदार जितेन्द्र सिंह ने पब्बर यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अवराई खुर्द पर औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान तहसीलदार ने परीक्षा दे रहे 11 मुन्ना भाईयो को पकड़ा। सभी के खिलाफ केन्द्र व्यवस्थापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया। तहसीलदार के अचानक पहुंचने पर परीक्षा केन्द्र पर थोड़ी देर के लिए हलचल तेज हो गई।
तहसीलदार जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मऊ जिला के मधुबन थाना क्षेत्र के ग्राम जलपुरवा के प्रभात शर्मा पुत्र शैलेश शर्मा, जवाहिरपुर के शिवम यादव पुत्र रामभवन यादव, नरेन्द्र यादव पुत्र राम समुझ यादव, तारिक पुत्र इकराम अहमद, ग्राम हसनपुर के शम्भू यादव पुत्र जयनाथ यादव, ग्राम चांदपुर के हनुमन्त यादव पुत्र संजय यादव, ग्राम नेमडाड़ के गुंजन कुमार पुत्र रमाकान्त मौर्य व बलिया जिला के भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भिण्ड लखनसिंहा के रामपृत यादव पुत्र रामदरश यादव, ग्राम सीउरी प्रेमरजा के शिवानन्द यादव पुत्र कैलाश यादव, शम्भू यादव पुत्र जयनाथ यादव तथा थाना फेफना के नई बस्ती इन्दरपुर निवासी पवन सिंह पुत्र अशोक सिंह दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गये हैं। 
उन्होंने बताया कि जिनके नाम पर मुन्ना भाई परीक्षा दे रहे थे उनमें सिक्ख समाज का नाम पाया गया। ये बाबा राम सनेही उच्च माध्यमिक विद्यालय इब्राहिम पट्टी के पंजीकृत छात्र थे। इस मामले में केन्द्र व्यवस्थापक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। परीक्षा देते पकड़े गए मुन्ना भाईयों के प्रवेश पत्र व आधार के पहचान दोनों फर्जी पाये गए। जिसके बाद परीक्षा केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापक योगेन्द्र यादव की तहरीर पर सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पुलिस ने मुअसं0 25/2020 धारा 4/10 परीक्षा अधिनियम एवं 419/420/467/468/471 आईपीसी के तहत दर्ज कर लिया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार