पांच लाख की धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज


डॉ. आनंद मिश्रा


वाराणसी। फ्लैट क्रय हेतु कचहरी में सट्टा रजिस्ट्रेशन कराने व पांच लाख रुपये भुगतान करने के बाद भी विक्रेता द्वारा फ्लैट न देने के मामले में मवइया सारनाथ निवासिनी महिला ने शिवपुर निवासी एक दम्पती के खिलाफ कैण्ट थाने में मुकदमा दर्ज कराया।


रुद्रा रत्नम अपार्टमेंट मवइया सारनाथ निवासिनी सविता शर्मा ने शिवपुर निवासी धीरज कुमार सिंह व रुचि सिंह पर आरोप लगाया कि दिसंबर 2018 व जनवरी 2019 में फ्लैट देने के नाम पर एक इकरारनामा सट्टा दस्तावेज स्थानीय कचहरी में तैयार कराया और एक साल में फ्लैट देने का वादा किया। इसके लिए पीड़िता ने पांच लाख रुपये का भुगतान भी किया। बाद में दम्पत्ति ने कागजात में फेरबदल करके पत्रावली बदल दिया और फ्लैट भी नही दिया।इस मामले में सविता शर्मा ने पति पत्नी के खिलाफ कैण्ट थाने में  धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार