पाकिस्तानी राष्ट्रपति से मिले, भाजपा के पूर्व सांसद, बोले ये विशुध्द रूप से.....
कांग्रेस नेता बोले, यह विशुध्द रूप से निजी मुलाकात, सियासत पर चर्चा नहीं
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। भाजपा के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिंहा रविवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति डा. आरिफ अल्वी से मुलाकात की। भाजपा में रहने के दौरान हमेशा अपने बगावती तेवरों से चर्चा में बने रहने वाले पूर्व सांसद दो दिन के पाकिस्तान दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह निजी मुलाकात थी, इसमें राजनीति पर कोई चर्चा नहीं।
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा लाहौर में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने पाकिस्तान गए थे। पाकिस्तानी उद्योगपति मियां असद अहसान की शादी में शामिल होने लाहौर पहुंचे थे।
इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के साथ ये मुलाकात विशुद्ध रूप से निजी थी। वे पाकिस्तानी राष्ट्रपति के प्रति आदर जाहिर करने के लिए उनसे मिलने पहुंचे थे।