न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरिज में कुछ ऐसा हो सकता है भारत का प्लेइंग इलेवन, प्रेस कांफ्रेस में कोहली ने किया इशारा


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की प्रबल दावेदारों में एक टीम इंडिया को इस वर्ष कुल 6 टेस्ट मैच खेलने है। जिसकी शुरूआत न्यूजीलैंड के साथ 21 जनवरी को हो रहा है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ 2 टेस्ट व आस्टेªलिया के साथ साल के अंतिम में चार टेस्ट मैच खेलेगी। 
इन टीमों के देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय टीम (Indian Teem) की असल परीक्षा अब इन मैचों में होगी। हालांकि न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरिज के पहले प्र्रेस कांफ्रेंस में काफी हद तक टीम के प्लेइंग इलेवर का इशारा हो चुका है। 
जहां प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के दौरान कोहली (Virat Kohali) ने पृथ्वी शॉ (Prithwi Shah)को बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया। दो टेस्ट मैच में एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) के साथ पारी की शुरुआत करेंगे जो पहले ही नौ टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इसका मतलब कि शॉ विदेश में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की गैरमौजूदगी में उन्हें पारी की शुरुआत करने का मौका मिलेगा।
बात अगर मध्यक्रम की करें तो भारतीय टीम की असल ताकत उसका मध्यक्रम है। नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) बल्लेबाजी करने आते हैं। चौथा पायदान खुद कप्तान विराट कोहली संभालते हैं। पांचवें नंबर पर टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajikya Rahane) का नंबर आता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज रहे हनुमा विहारी ( Hanuma Bihari) से टीम को निचले क्रम में मजबूती देने की जिम्मेदारी होगी। विहारी मौका पड़ने पर स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं।
ऋधिमान साहा (Ridhiman Shaha) बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल होंगे। विराट कोहली ने चोट से वापसी कर रहे इशांत शर्मा (Isant Sharma)की भी तारीफ की, जो पहले टेस्ट से पहले हुए फिटनेस टेस्ट में फिट घोषित किए गए हैं। इशांत की माने तो वह टखने की चोट से पहले गेंदबाजी करते हुए काफी सामान्य लग रहे हैं और अच्छे क्षेत्र में गेंद फेंक रहे हैं। माने जसप्रीत बुमराह (Jasapeet Bumarah) और मोहम्मद शमी (Mohamd Shami) को इशांत का साथ मिलेगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋधिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार