महिला की ट्रेन से कटकर मौत


मनीष मिश्रा


बडागांव।  बीरापट्टी अहरक के बीच रेलवे ट्रैक पर महिला की धड़ से अलग लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव के शिनाख्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


अहरक गांव निवासिनी शकुंतला देवी (55) मानसिक रूप से कमजोर बताई गई। शनिवार की रात तीन बजे वह घर से निकली और रेलवे ट्रैक के पास उसका शव मिला। इसकी जानकारी तब हुई जब सुबह गांव के लोग रेलवे लाइन की तरफ टहलने के लिए निकले। शव देख लोग दंग रहे गए और इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कर उसे पीएम के लिए भिजवाया।


नकदी समेत लाखों की चोरी


बड़ागांव। स्थानीय थाना क्षेत्र के पायकपुर गांव में शुक्रवार की रात कच्चे मकान में घुसे चोरों ने 18 हजार नकदी समेत दो लाख के गहने पार कर दिये। चोरी की जानकारी भुक्तभोगी को तड़के हुई। सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


 अरजेश कुमार तिवारी के कच्चे मकान में नकब लगाकर चोर घर के अंदर घुस गये और बक्से का ताला तोड़कर 18 हजार रुपये नगद, कीमती कपड़े और गहने पार कर दिया।  घटना के समय परिवार के लोग घर के बगल में स्थित छप्पर में सो रहे थे। तड़के सुबह बर्तनों की आवाज सुनकर जब परिजन उठे तबतक चोर निकल चुके थे।


धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज


बड़ागांव। रसुलपुर गांव निवासी एक किसान की जमीन के क्रय विक्रय के मामले में क्रेता द्वारा जमीन और पैसे दोनों हड़प लिये जाने के मामले में रपट दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


जानकारी के अनुसार उपरोक्त गांव निवासी लक्ष्मीकांत तिवारी की पैतृक जमीन कृष्णापुर कला गांव में है। उस जमीन को किसान और उसका भाई सूर्यकांत त्रिपाठी इसी थानाक्षेत्र के इंद्रवार गांव निवासी समर बहादुर सिंह व रसुलपुर गांव निवासी त्रिभुवन राय को सत्तर हजार रुपये में जमीन का सट्टा कर दिया। कुछ दिनों के बाद क्रेता जमीन पर कब्जा कर लिया। और पूरे पैसे नहंी देने की बात कह धमकी दे रहा है। इस मामले में पीड़िने ने संबन्धित थाने में रपट दर्ज कराई।


अश्लील मैसेज भेजने में मुकदमा दर्ज


बडागांव।  थानाक्षेत्र के खररिया (बारी) गांव निवासी एक युवती के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने वाले अज्ञात युवक के खिलाफ बड़ागांव थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।  युवती  की माने तो अज्ञात युवक उसे दो महीने से लगातार अश्लील मैसेज भेज परेशान कर रहा था। मैसेज दो अलग-अलग नंबरों से भेजे जा रहे थे। लाख मना करने पर जब युवक नही माने तो रपट दर्ज कराई गई।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार