महाशिवरात्रि: बनारस के इस घाट पर तीन दिनों तक चलेगा भव्य महोत्सव, कवियों के साथ प्रख्यात गायक होगें शरीक


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। आगामी महाशिवरात्रि महापर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। महादेव की नगरी में महाशिवरात्रि को भव्य बनाने के लिए तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी सोमवार को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल प्रेसवार्ता के दौरान दी। 
मीडिया को जानकारी देते हुए कमिश्नर ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव राजघाट पर 20-22 फरवरी तक चलेगा। जिसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा 50 लाख की धनराशि आवंटित की गई है। महोत्सव में भगवान शिव पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख होगें, जिससे बाबा की नगरी में आने वाले श्रध्दालु सांध्यकालीन कार्यक्रम का आनंद उठा सके। 
बताया कि महोत्सव के प्रथम दिवस भगवान शिव पर आधार कथक व गायन के साथ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन सुप्रसिध्द कवि सुनील जोगी के नेतृत्व में होगा। जिसमें मदन मोहर समर, डा. सुरेश अवस्थी, डा. विष्णु सक्सेना, डा. राजेश चेतन, हेमंत पाण्डेय, जगबीर राठी, गौरी मिश्रा, दमदार बनारसी और साड़ बनारसी काव्य पाठ में हिस्सा लेगें। वहीं द्वितीय दिवस कथक-गायन के साथ-साथ तृप्ति शाक्या और प्रेम प्रकाश दूबे द्वारा भजन प्रस्तुति दी जायेगी। वहीं आयोजन के अंतिम दिवस प्रख्यात भजन गायक अग्निेहोत्री बंधुओं के साथ-साथ सुखदेव मिश्र की वादन और गणेश मिश्र के गायन की प्रस्तुति होगी। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार