लोक सेवा की तैयारी कर रहे अमन की पुस्तक ‘यादों का कारवां’ का हुआ विमोचन


मूल समस्याओं को चिन्हित कर शासन को आईना दिखाने का काम करती है लेखनी-जयशंकर गुप्ता


लोक सेवा की तैयारी के दौरान हर अभ्यर्थी हो जाता है साहित्यकार-एसडीएम

जनसंदेश न्यूज़
बिल्थरारोड/बलिया। लेखक व उसकी लेखनी समाज की मूल समस्याओं को चिन्हित कर शासन व प्रशासन को आईना के रूप में दिखाने का काम करती है। जिस तरीके से निराला ने समाज के सबसे निचले तबके की व्यथा को ‘‘वह तोड़ती पत्थर’’ कविता के माध्यम से रखने का कार्य किया था, ठीक उसी प्रकार से वर्तमान में नवोदित लेखकों को अपनी लेखनी से समाज की प्रमुख समस्याओं की तरफ शासन व सत्ता का ध्यान केन्द्रित कराना चाहिए। 
उक्त बातें भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य एवं प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष जयशंकर गुप्त ने कहीं। वे बिल्थरारोड नगर निवासी मनोज बर्नवाल के सुपुत्र एवं नई दिल्ली में आईएएस की तैयारी कर रहे अमन बर्नवाल की लिखी पुस्तक ‘‘यादों का कारवां‘‘ के विमोचन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित थे। 
उन्होंने कहा कि लेखक की बड़ी जिम्मेदारियां होती हैं। जिन्हें कहीं न कहीं सच लिखने पर कोप भाजित भी होना पड़ जाता है। उन्होंने अपनी आप बीती कई घटनाओं का जिक्र भी किया। सामाजिक मर्यादाओं के साथ उनकी सार्वजनिक समस्याओं को जनता के हित में सम्बन्धित शासन व सत्ता का ध्यान आकृष्ट करने पर भी जोर दिया। इतना ही नही उन्होंने क्षेत्रीय सांसद व विधायक की जिम्मेदारियों का एहसास भी दिलाने की बात कही। 
विशिष्ट अतिथि एसडीएम राजेश कुमार यादव ने कहा कि लोक सेवा की तैयारी के दौरान हर एक अभ्यर्थी साहित्यकार हो जाता है। साहित्य के महत्व को स्पष्ट करते हुए उन्होने कहा कि अपने मन के भाव को शब्दों में पिरों कर सबके समक्ष लाना बहुत बड़ी बात है। जिसे युवा लेखक अमन बर्नवाल ने इतनी कम उम्र में पूरी तरीके से अपनी लिखी पुस्तक ‘‘यादों का कारवां‘‘ में करने का स्वतंत्र प्रयास किया है।
समारोह के मध्य मुख्य अतिथि जयशंकर गुप्त, विशिष्ट अतिथि एसडीएम राजेश कुमार यादव, चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त सहित अन्य ने संयुक्त रुप से युवा लेखक अमन बर्नवाल द्वारा रचित पुस्तक ‘‘यादों का कारवां‘‘ का विमोचन किया। साथ ही क्षेत्रीय पत्रकारों को ऊनी साल, कलम व डायरी से आयोजक मनोज बर्नवाल द्वारा मुख्य अतिथि से सम्मानित कराया गया। इस मौके पर रमाकांत यादव, सुरेश चन्द्र त्रिपाठी, विनय चतुर्वेदी, राजेश कुमार गुप्ता ने अपने विचारों को रखा। इनके अलावे राजेन्द्र बरनवाल, संजय बरनवाल, श्रीकान्त यादव, बैजनाथ साहू, मोहन सिंह वर्मा, सतीश कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र सोनी, प्रशान्त कुमार जायसवाल ‘‘मन्टू‘‘, अंचल वर्मा, प्रदीप वर्मा, शिवमंगल गुप्ता ‘‘विक्की’’, मोहन सिंह वर्मा, राम मनोहर गांधी, अमित जायसवाल, शुभम वर्मा, शिवम बर्नवाल, अंकित वर्मा, नीतिश त्रिपाठी, आशुतोष आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता नगर पंचायत के चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता व संचालन विजय मद्धेशिया ने किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार