क्रिकेट महासंग्राम में कांडला की टीम ने कलोल को 9 विकेट से दी मात, आशीष बनें मैन ऑफ दी मैच
जनसंदेश न्यूज़
फूलपुर/इलाहाबाद। इफको अंतर ईकाई क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को आर कृष्णन स्टेडियम में कांडला व कलोल के मध्य खेला गया। कांडला ने कलोल को हराकर क्रिकेट महासंग्राम का चौंपियन खिताब अपने नाम कर लिया। कलोल की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन का लक्ष्य कांडला के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी कांडला की टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाकर मैच को 9 विकेट से जीत लिया। मैन आफ द मैच कांडला के आशीष अठवाल रहे। उन्होंने जीत के लिए नाबाद 76 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द सीरीज रिंकल पटेल, बेस्ट बैट्स मैन ऑफ सीरीज मुकेश अटवाल कांडला, बेस्ट गेंदबाज भौमिक कांडला, बेस्ट आल राउंडर आशीष अठवाल को मुख्य अतिथि निदेशक सीडी एण्ड टेक्नोलॉजी जीके गौतम ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर ईकाई प्रमुख एम मसूद अहमद,आल इंडिया आफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन संजय कुदेशिया, आफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मिश्रा, महामंत्री एसी राठौर, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामसूरत पटेल, महामंत्री विनय यादव, संयुक्त महाप्रबंधक आर बी मैती, जीके गुप्ता,मेजर एके सिंह, गिरधर मिश्रा, वीके नौटियाल, विजय यादव, जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत श्रीवास्तव ने भी खिलाड़ियों को सम्मानित कर जीत की बधाई दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन उप महाप्रबंधक आई० टी सेवाएं संतोष शुक्ला ने किया। वहीं मैच में निर्णायक की भूमिका में बैजनाथ तिवारी, पंकज त्रिपाठी, जावेद अख्तर,आकान्त गुप्ता, फूलचंद गुप्ता मुख्य रूप से रहें।