हादसे दो युवकों को दर्दनाक मौत, दुखद
दोनों घटनाएं अलग-अलग स्थानों की
रामनगर। रामनगर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना देर रात को पंचवटी-दुर्गा मंदिर मार्ग पर हुई। नगर के कुतुलुपुर वार्ड निवासी राजेश कुमार यादव पैदल घर जा रहे थे तभी सगरा के समीप एक अनियंत्रित तेज गति के ट्रक की चपेट में आ गए।
वहीं दूसरी घटना शनिवार की अलसुबह टेंगरामोड़ पर हुई। इस दौरान ट्रक से धक्का लगने के कारण मीरजापुर के नरायनपुर निवासी ट्रैक्टर चालक मुन्ना खान की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे की जानकारी होने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।