चंदौली: लेखपाल और चौकी इंचार्ज की मौजूदगी में विवाद निपटारे की बनी थी सहमति, उसके पहले ताबड़तोड़ फायरिंग, थर्राया इलाका


जनसंदेश न्यूज़
मुगलसराय/चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के चंधासी इलाके में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर एक युवक ने एक घर के सामने एक के बाद एक तीन राउंड फायर की। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम उठे। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी वें भी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। पुलिस के अनुसार दो पट्टीदारों के बीच जमीन विवाद का मामला है, लेकिन अब तक किसी भी पक्ष द्वारा कोतवाली में तहरीर नहीं दी गई है। 
बता दें कि चंधासी इलाके में पप्पू तिवारी और मुकेश तिवारी के बीच भूमि विवाद चल चल रहा है। जहां मंगलवार को चंधासी चौकी पर यह तय हुआ था कि लेखपाल की मौजूदगी में चौकी इंचार्ज मनोज तिवारी दोनों पक्षों को बैठाकर आपसी सहमति से विवाद का हल निकालने के साथ ही जमीन की नापी कराई जायेगी।
मामले में एक पक्ष पप्पू तिवारी का कहना है कि मुकेश तिवारी के कुछ लोग रात में तीन बजे दरवाजे पर आए। वहीं जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकलने के लिए ललकारने लगे। डरे सहमे घर के सदस्य जब बाहर नहीं आए तो तीन राउंड फायर कर आरोपित मौके से फरार हो गए। चौकी इंचार्ज मनोज तिवारी ने बताया कि गुरुवार को नापी कराने की तिथि तय की गई थी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार