चकिया तहसील के इस गांव में आभूषण साफ करने के बहाने महिला से सोने के जेवरात लेकर फरार हुए ठग



जनसंदेश न्यूज़
इलिया/चंदौली। इलिया थानान्तर्गत मालदह गांव में सोमवार को दो ठगों ने एक महिला से सोने के आभूषण ठग कर फरार हो गए। ठगे जाने का आभास होते ही महिला ने शोर मचाना शुरू किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। 
प्राप्त सूचना के मुताबिक मालदह गांव निवासी धर्नुधारी चौबे की पत्नी कंचन देवी घर में थी। इसी दौरान पहुंचे दो ठगों ने उनके गहने साफ करवाने का अनुरोध किया। जिसपर कंचन अपने कान का कुंडल और सोने की चेन दोनों युवको को साफ करने हेतु दिया। साफ करने के दौरान युवको ने महिला से पानी मांगा। जैसे ही वें घर के अंदर पानी लेने गई। इसी बीच मौका पाकर दोनों बाइक सवार ठग उड़न छू हो गए। 
पानी लेकर दरवाजे पर पहुंची कंचन ने जब दोनों युवकों को मौके पर नहीं पाया तो उन्हें अपने ठगे जाने का आभास हुआ। उन्होंने तुरंत शोर मचाना शुरू किया।  मौके पर पहुंचे लोगों ने युवकों का पीछा करना चाहा, लेकिन वें आंखों से ओझल हो चुके थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए छानबीन में जुट गई। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार