भारतीय जनता पार्टी के नेता ने किया ऐलान, अगर दिल्ली में भाजपा हारी को आजीवन नहीं लड़ेंगे चुनाव!
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। शनिवार को हुए चुनावों के बाद कई चैनलों के एक्जिट पोल दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनते हुए दिखा रहे है। जिसके आधार पर यह माना जा रहा है अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली के सीएम पद की जिम्मेदारी संभालेगें। लेकिन इन सबके इतर दिल्ली भाजपा प्रत्याशी सुनील यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की हार तय है, अगर ऐसा नहीं हुआ तो वें जिंदगी भर चुनाव नहीं लड़ेंगे।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के रिजल्ट 11 फरवरी को आने वाले है, जिसका सिर्फ दिल्ली वालों को नहीं बल्कि पूरे देश को इंतजार है। चुनाव के दौरान पूरे दिल्ली में जिस तरीके से शाहीनबाग का मुद्दा छाया रहा। उसे देखकर लग रहा था कि दिल्ली का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है।
लेकिन उसके पहले विभिन्न चैनलों के एक्जिट पोल ने एक बार फिर दिल्ली में आप को बहुमत दिखाते हुए सरकार बनाने को दिखाया जा रहा है। जिसको लेकर तमाम बातें कहीं जा रही है। ऐसे में 11 फरवरी को रिजल्ट क्या होता है, इसका सभी को इंतजार है। ज्ञातव्य हो कि सुनील यादव दिल्ली में अरविंद केजरीवाद के विरूध्द चुनावी मैदान में उतरे है।
सुनील यादव ने ऐलान किया है कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी की हर हाल में जीत होगी। ट्वीट में कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और संगठन ने मुझपर भरोसा किया इसके लिए उनका आभार। केजरीवाल अपना चुनाव हारेंगे और नई दिल्ली में बीजेपी की जीत निश्चित है। अगर यह नहीं हो पाया तो मैं कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा। जीवनभर केवल संगठन का ही काम करुंगा।