बेटे की हत्या कर उसके मां को ही दिया 1 लाख का प्रस्ताव, सकते में आई पहुंची पुलिस के पास, भाई सहित तीन गिरफ्तार


जनसंदेश न्यूज़
गोरखपुर। बीते दिनों हरपुर बुदहट इलाके से गायब हुए युवक का उसके रिश्तेदारों ने कत्ल कर दिया। पुलिस ने इस मामले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित मृतक का रिश्ते में भाई लगता है। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने गांव से थोड़ी दूर स्थित आमी नदी किनारे दफनाए गए क्षत-विक्षत शव को बरामद किया। आरोपितों ने बेटे के बारे में पूछने पर मां को एक लाख का प्रस्ताव देकर मुंह बंद रखने को कहा था। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मामले का खुलासा किया।



यह है पूरा मामला
मृतक पिपरौली विकासखंड में सफाईकर्मी पद पर कार्यरत रिश्ते में अपने भाई राजेश के घर पर रहता था। बीते दिनों हरपुर बुदहट के कुईखोर निवासी विनोद रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। जिसकी सूचना लगते ही चार अन्य बच्चों के साथ असम में रह रही मां गांव पहुंची। आरोप है कि विनोद के बारे में पूछने पर राजेश ने बताया कि उनके बेटे की हत्या हो गई है। इतना ही नहीं उसने उनको एक लाख रुपये लेकर मुंह बंद रखने और असम लौट जाने को कहा था। 
इस जवाब से सकते में आईं फुलबासी देवी की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंचती, इससे पहले ही राजेश घर में ताला बंद कर फरार हो गया। बाद में उसकी पट्टीदारी के तीन अन्य परिवार तथा महुली, संतकबीरनगर के झकरी स्थित मायके में रही उसकी पत्नी व बच्चे भी भूमिगत हो गए। काफी प्रयास के बाद भी न तो विनोद का पता चल रहा था और न ही राजेश का। 
पुलिस ने बांसगांव इलाके से राजेश के साले और एक अन्य रिश्तेदार को हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर मंगलवार को राजेश तथा उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर युवक के शव को बरामद किया। बताते हैं कि देर रात तक चली पूछताछ के दौरान राजेश और उसके साथी गुमराह करने की कोशिश करते रहे। पुलिस हत्या के कारणों को जानने में जुटी हुई है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार