बीएचयू, काशी विश्वनाथ ट्रस्ट, संविवि जैसी संस्थाओं के साथ प्राइवेट संस्थाओं के चेक क्लोनिंग कर खाते से पैसा हड़पने वाले दो गिरफ्तार



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद पुलिस व सर्विंलांस की टीम ने लगातार दूसरे दिन बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए सरकारी/गैर सरकारी संस्थाओं व व्यक्तियों के साथ चेक क्लोनिंग कर उनके खाते से पैसा निकालने वाले दो शातिर अर्न्तराज्यीय जालसाजों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से अवैध असलहों के साथ अन्य उपकरण बरामद किये।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि सीओ सदर त्रिपुरारी पाण्डेय के नेतृत्व में प्रभारी एसओजी अभय कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय शिवानंद मिश्रा के साथ सर्विंलांस की टीम इस तरह के धोखाधड़ी के जांच में जुटी हुई थी। इसी बीच टीम ने रविवार को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर जयपुरिया स्कूल के पास खड़ी स्कार्पियो से 2 जालसाजों को गिरफ्तार किया। 
पुलिस ने उनके पास से 20 एटीएम कार्ड, 13 सिम कार्ड, 9 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 55,730 नगदी, एक पासपोर्ट, विभिन्न बैंकों के चेक बुक, 2 तमंचा व 3 जिंदा कारतूस बरामद किया। प्राप्त चेकों में बीएचयू, काशी विश्वनाथ ट्रस्ट और सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जैसी संस्थाओं के साथ दिल्ली, असम, इलाहाबाद के प्राइवेट संस्थाओं के चेक बरामद हुए है। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम रामाशीष निवासी खोवा मंडी मुगलसराय व कुंदन सेठ निवासी आजमगढ़ बताया। 
अभियुक्तों ने बताया कि वें सरकारी और प्राइवेट संस्थाओं से चेक प्राप्त कर उसकी फोटो से दूसरा चेक बनाते थे। इसके बाद उसका सीरियल नंबर बदल देते थे। अभियुक्तों ने नगर पालिका मुगलसराय व जल निगम मुगलसराय सहित कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के चेक को क्लोन कर पैसा निकाला है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार