बनारस में बोले डिप्टी सीएम, सीएए विरोधियों को जनता सिखाएगी सबक


यूपी के उप मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग की मीटिंग


कहा: संगठन के जनप्रतिनिधि आमजनता से बनाए रखें संपर्क

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राज्य सरकार के बजट में प्रत्येक वर्ग का खयाल रखा गया है। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का बजट में रास्ता खुला हुआ है। समाज की हर एक गतिविधियों पर हमें बारीक नजर रखनी है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के पास न तो कोई योजना है और न ही कोई जवाब। विश्व के सबसे शक्तिशाली एवं सर्वमान्य नेता नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र आध्यात्मिक व धार्मिक दृष्टि से ऐसा है जिसका न तो आदि है और न ही अंत है। लेकिन आधुनिक काशी के निर्माण में मोदी जी का ऐसा बहुत बड़ा योगदान है जिससे काशी बदल रही है और कुछ स्थानों पर बदल भी गई है।
दो दिनी दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे श्री मौर्य सर्किट हाउस सभागार में हुई जिला व महानगर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के लिए सरकार का पूरा ध्यान है। योगी सरकार सभी क्षेत्रों में अपना काम पूरी क्षमता के साथ कर रही है। डिप्टी सीएम ने वर्करों से कहा कि समाज के बीच में सरकार की योजनाओं को लेकर आपके जाने से उसका सीधा प्रभाव पड़ता है। भाजपा की योजना है किसी न किसी अभियान से जनप्रतिनिधि भी जनता के बीच बने रहकर उनके सुख-दुख के साथी बनें और उनकी समस्याओं का समाधान करें।
उन्होंने कहा कि सन 2022 के विधानसभा चुनाव और उसके बाद लोकसभा की सभी सीटों पर भाजपा को वर्ष 2014 तथा 2019 के अनुरूप ही उसी स्थान पर  बनाए रखना है। डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएए का विरोध कर रहे कुछ लोगों की भाषा एक गृहयुद्ध को अंजाम देने जैसी है आने वाले दिनों में जनता उनको भी सबक सिखाएगी। बैठक में महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. श्रीनाथ यादव एवं डॉक्टर राकेश त्रिवेदी, अनिल सिंह, आरपी कुशवाहा आदि की प्रमुख उपस्थिति रही।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार