युवती के अपहरण का आरोपी घर से गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज
सारनाथ । नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में वांछित चल रहे अभियुक्त को सारनाथ पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से अपहृत की गयी लड़की को भी पुलिस ने बरामद किया।
सारनाथ थाना प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया किया गिरफ्तार वांछित अभियुक्त कुलदीप विश्वकर्मा झंझौर थाना फूलपुर का रहने वाला है। आरोप है कि लोहिया नगर निवासी एक युवती को लेकर भाग गया था। युवती के पिता ने इसके खिलाफ 363, 366 व 7/8 पाक्सो एक्ट में मामला दर्ज कराया था तब से ये फरार चल रहा है।वांछित अभियुक्त के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह,सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार यादव, हेड कॉन्स्टेबल जितेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल मनोज कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल देवेन्द्र यादव, महिला कांस्टेबल आरती देवी शामिल रहे।