सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त बनाया जाए

डीआईजी सुरक्षा आर के पांडे ने मंदिर में किया दर्शन पूजन
 सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
 वाराणसी।  डीआईजी सुरक्षा आर के पांडेय ने सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर सुंदरीकरण विस्तारीकरण परियोजना के तहत खरीदे गए भवनों के ध्वस्तीकरण के बाद निकले मंदिरों को भी देखा और आश्चर्य जताया। सुरक्षा के लिहाज से उन्होंने कॉरिडोर के चारोंओर जाकर निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने मंदिर के चारों ओर खुला क्षेत्र हो जाने से सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने को निर्देश दिया। उन्होंने एसपी ज्ञानवापी सुरक्षा सुकृति माधव मिश्रा से कहा कि मंदिर के चारों बैरिकेडिंग करा कर सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाया जाए। उन्होंने पुलिस की अतिरिक्त टीम तैनात करने के साथ ही सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मंदिर के पश्चिम ओर गेट नंबर 1 की तरफ जाकर भी सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। निरीक्षण के बाद डीआईजी अपने गंतव्य को रवाना हो गए। इससे पूर्व मंदिर प्रशासन की ओर से उनको अंगवस्त्र और प्रसाद भेंट किया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार