पूर्व विधायक का ऐलान, इस तारीख को अजीमुल्लाह चौराहे पर धरना देगीं सपा 


निर्दाेषों के न्याय की लड़ाई लड़ेगी सपा की विधान सभा इकाई 
22 और 23 जनवरी को बुलंद की जायेगी आवाज़




जनसंदेश न्यूज़
भदोही। प्रदेश की क़ानून व्यवस्था ध्वस्त व चरमराई है। जंगलराज कायम है, बलात्कार, हत्या, लूट की घटनाएं प्रतिदिन होती है। बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है, साथ ही साथ बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। यह बातें पूर्व विधायक जाहिद बेग ने गुरूवार को भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए मीडिया से वार्ता करते हुए कहीं। 
उन्होंने कहा कि निर्दाेष व्यक्तियों के साथ अकारण राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून लगा कर कानून का माखौल उड़ाया जा रहा है। जहां धारा से 144 के नाम पर विपक्षी राजनीतिक पार्टी की आवाज को दबाया जा रहा है। वहीं सत्तापक्ष से जुड़े संगठनों को सड़कों पर नंगा नाच नाचने के लिए स्वतंत्र एवं सुरक्षा दिया जा रहा है। इन सब बातों के विरोध में समाजवादी पार्टी विधानसभा इकाई भदोही द्वारा 22 और 23 जनवरी को अजीमुल्लाह के चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर न्याय के लिए आवाज उठाया जाएगा। पूर्व विधायक की ओर से गुरुवार को उपजिलाधिकारी को पत्रक दे कर उक्त धरने की अनुमति की मांग भी की गयी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार