फर्जी आईडी के नाम पर धोखाधड़ी


जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जालसाजों के नित नए फजीर्वाड़े से आम आदमी कितना परेशान है इसकी बानगी फुलवरिया के एक युवक के साथ हुई घटना को सुन कर लगाई जा सकती है। फर्जी आईडी के सहारे दिल्ली के अपोलो हास्पिटल में उसके भर्ती होने का अफवाह फैला कर एक व्यक्ति ने कई परिजनों से हजारों रुपए की सहायता राशि अपने द्वारा दिये गए खाते में जमा करा लिया। आजिज आकर पीड़ित ने मामला थाने पहुंचाया। इस मामले में फुलवरिया निवासी प्रवीण चन्द्र उर्फ पप्पू वर्मा के तहरीर पर आईटी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ कैण्ट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
प्रवीण के अनुसार पप्पू वर्मा के नाम से दो दिन पूर्व फर्जी आईडी बनाकर तथा उसे दिल्ली के अपोलो में भर्ती दिखा कर एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके कई परिचितों से लगभग तीस पैतीस हजार रुपये अलग-अलग खाते में ट्रांसफर करा लिया। अज्ञात द्वारा इस प्रकार की धोखाधड़ी वह स्वयं व परिजन परेशान है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार