पैदल जा रहे युवक की अज्ञात वाहन से टकराकर हुई मौत
जनसंदेश न्यूज
जौनपुर। जनपद के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सुजानगंज मार्ग पर सोमवार को सुबह 4 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पैदल जा रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बताते हैं कि सुजानगंज थाना क्षेत्र के चयनपुर (बालवरगंज) गांव निवासी तरुण वर्मा उर्फ गोलू पुत्र राज कुमार वर्मा उम्र 18 वर्ष पैदल अपने घर से मुंगरा बादशाहपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह मधुपुर के पास पहुंचा तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज विनोद राय ने शव को कब्जे में लेकर घर वालो को सूचना देते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गए हैं।