नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से ठगी
-महिला ने नौकरी डॉट कॉम पर डाला था अपना बायोडाटा, रपट दर्ज
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से आनलाइन बैंकिंग के जरिये 30 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। सिगरा पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गाजीपुर की रहने वाली लाली जायसवाल नामक युवती का आरोप है कि उसने अपना रेज्यूमे नौकरी डॉट कॉम पर डाला था, जहां से उसे लखनऊ एयरपोर्ट पर नौकरी लगाने के लिए आयशा नाम की युवती ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2500 रुपये आनलाइन बैंकिंग के द्वारा ट्रांसफर करा लिया। जिसके बाद दोबारा रोहन शर्मा के नाम के एक युवक ने फोन करके नौकरी पक्की होनी की बात कहकर लाली जायसवाल से गूगल पे के जरिये 7500 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिया।
लाल जायसवाल के अनुसार नौकरी के लिए आए फोन पर जब उसने आयशा नामक लड़की से बात करना चाहा तो वहां से किसी युवक ने फोन उठाया और कहा कि मैं अभिषेक गुप्ता बोल रहा हूं। आपका पैसा आपके एकाउंट में वापस भेज दिया जा रहा है, कृपया एकाउंट डिटेल दीजिए। आरोप है कि इसके बाद फिर लाली जायसवाल से नौकरी के नाम पर 20 हजार की ठगी कर दी गयी। फिलहाल सिगरा पुलिस ने युवती की तहरीर पर इस संबंध में आयशा, रोहन शर्मा व अभिषेक के खिलाफ धारा 420, 417 व 406 के तहत रपट दर्ज कर लिया है।