जीने की राह आसान करता है योगः लक्ष्मण आचार्य


जनसंदेश न्यूूूज
वाराणसी। सारनाथ के लय योग आश्रम में रविवार को आयोजित त्रिद्विवसीय ध्यानोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण आचार्य सदस्य ने कहा कि वो योग की विधाओं से अभिभूत हैं। योग ही जीवन में समरसता लाता है। यह जीवन को आसान बनाता है। सांसारिक वातावरण  से शान्ति के वातावरण में अपने को रूपान्तरित करने हेतु महत्वपूर्ण कार्य  किया जा रहा है। हमें पूर्ण मानव बनने में सहायक ही नहीं, वरन अति आवश्यक है।



इस अवसर पर उन्होंने आवाहन किया कि अक्षर ग्यान के साथ आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सँवारने के लिए योग की वे विधियाँ यथा शिथिलीकरण, ध्यान, सफाई को  जीवन में अनिवार्य रूप सेअपनाया जाना चाहिए। उन्होंंने संस्थान के संस्थापक  कमलेशजी के प्रति श्रद्धा भाव से नतमस्तक होते हुए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर  बच्चों ने योग के अद्भुत प्रयोग का प्रदर्शन कर बिना  स्पर्श ,बिना देखे  तमाम वस्तुओं, उनके रंगों, अक्षरों को पहचानते हुए सभी को अचम्भित कर दिया। यह ब्राइटर माइन्ड्स प्रयोग पाँच से पन्द्रह वर्ष के बच्चों पर ही किया जाता है।


कार्यक्रम का संचालन डा श्याम नारायण, स्वागत श्रीमती माया सिंंह, आभार प्रो (डा ) सुमन कुमार  ने व्यक्त किया। केन्द्र प्रभारी बल्लभ सिंह के विशेष सहयोग में रवि जायसवाल, आर पी सिंह,  ओम धीरज आदि उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार