दोनों महिला चैयरमैन प्रत्याशियों ने चुनाव जीतकर अपने जीवनसाथी को पेश की सच्ची खिराजे अकीदत


चोपन चेयरमैन फरीदा बेगम ने 2656 मत प्राप्त कर सत्यप्रकाश को 471 वोटों से हराया
पूर्व चेयरमैन शिवप्रताप उर्फ बबलू सिंह की पत्नी हैं नवनिर्वाचित चेयरमैन निशा सिंह 
पूर्व चेयरमैन की हत्या के बाद नगर पंचायत रेनुकूट में हुआ है उपचुनाव
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस




दुद्धी/सोनभद्र। 
सब सितम वाले बहुत कमजोर समझे थे जिसे,
उसने इस गुलशन में हंगामा मचा कर रख दिया,
सारे तूफा चुप रहे सब आंधियां बैठी रहीं, 
दो तितलियों ने दरख़्तों को हिला कर रख दिया।



किसी शायर द्वारा लिखीं यह गई यह लाइनें सोनभद्र में दो चेयरमैन सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान उस समय चरितार्थ हुई। जब महिला प्रत्याशियों ने दोनों सीटों पर बाजी मारते हुए अन्य प्रत्याशियों को करारी शिकस्त दी।
नगर पंचायत रेनुकूट के चेयरमैन पद के उपचुनाव की मतगणना तहसील दुद्धी में अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर व अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी के दिशा निर्देश व उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी की देख रेख में सम्पन्न हुई। जिसमें निशा सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनिल सिंह को 1587 के भारी मतों से शिकस्त देकर रेनुकूट चेयरमैन की कुर्सी हासिल की। 
निशा सिंह को कुल मतों के सापेक्ष 3476 मत मिले। जबकि अनिल सिंह को 1889 मत, शारदा खरवार भाजपा को 51 मत, राजपति को 34 मत मिले। नोटा का प्रयोग कुल 4 लोगों ने किया। 



बता दें कि नगर पंचायत रेनुकूट के तत्कालीन चेयरमैन शिवप्रताप उर्फ बबलू सिंह की हत्या हो गयी थी। समयांतराल पर उप चुनाव में उनकी पत्नी निशा सिंह चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रही थी। जो सही भी हुआ। निशा सिंह पहले राउंड से ही भारी बढ़त बनाई रहीं, जो अंत तक तीनो राउंड तक कायम रखने में कामयाब हो गई। वहीं चोपन सीट पर फरीदा बेगम ने भी भाजपा प्रत्याशी को 471 वोटों से पराजित किया।
पूरे मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रही। दुद्धी, विंढमगंज सहित आसपास के थानों की फोर्स व पी एस सी पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए रही।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार