डबल मर्डर के आरोपी ने फांसी लगाकर दे दी जान


पहले हाथ की नस काटी फिर रोशनदान के सहारे झूल गया



जनसंदेश न्यूज 
वाराणसी। कांग्रेस नेता सहित डबल मर्डर के हत्यारे ने रविवार को हाथ की नस काट फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने फांसी लगाने से पहले अपने हाथ की नस काट ली थी। सुबह परिजनों की नींद खुली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक लंका थाना क्षेत्र के सुसुवाही स्थित यूनियन बैंक के पास किराये के मकान में परिजनों के साथ रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। 
मूलरुप से कोटवां नरायनपुर बलिया के रहने वाले आनंद पाण्डेय (22) बनारस में वह पत्नी गीता पांडेय छोटे बेटे अभिनय और बेटी खुशी के साथ किराये के मकान में रहता था। घटना की सूचना पर इंजीनियर पिता उपेन्द्र नाथ पाण्डेय बेंगलुर से आ रहे हैं। आसपास के लोगों के अनुसार हत्या में नाम आने के बाद युवक 6 महीने तक जेल में रहा। वहां से छूटने के बाद वह अवसादग्रस्त रहने लगा और नशे का आदी हो गया। 
जबलपुर में राजू मिश्रा और उसके मित्र कुक्कू पंजाबी के चर्चित दोहरे हत्याकांड का आरोपी आनंद हत्या के बाद जेल से बाहर आया तो उसके अंदर बड़े अपराधियों जैसा गुरुर होने लगा लेकिन परिवार के लोग ऐसी प्रवृत्ति के लिए मदद करने को तैयार नही थे। घरवालों ने केआईटी कालेज में बीटेक के लिए प्रवेश कराया लेकिन पढ़ाई में मन नही लगा और फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दिया लेकिन किसी की सलाह पर पिछले वर्ष गाजीपुर के निजी कालेज से एलएलबी में प्रवेश लेकर पढ़ाई कर रहा था। 
पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लिया है लेकिन पासवर्ड होने के कारण अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। इंस्पेक्टर लंका भारत भूषण तिवारी ने बताया कि मोबाइल डिटेल से जांच किया जाएगा। मृतक के परिजन कुछ भी नहीं बता रहे हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार