चेयरमैन की दो सीटों के लिए मतदान सम्पन्न, कई बार समर्थकों के बीच झड़प


रेणुकूट में 62 व चोपन में 47 प्रतिशत हुआ मतदान
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मुस्तैद रहा प्रशासन




जनसंदेश न्यूज
चोपन/रेणुकूट। नगर पंचायत उपचुनाव का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी आकड़े में रेणुकूट में 62.12 व चोपन गनर पंचायत में 47.94 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह से ही मतदाताओं में मतदान के लिए उत्साह दिखा। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। 
रेणुकूट नगर पंचायत के उपचुनाव में जमकर मतदान पड़ा। दोपहर एक बजे तक 40 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं तीन बजे तक 55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं चोपन में मतदान में सुस्ती दिखी यहां 47.94 प्रतिशत ही मतदान हुआ। पिपरी क्षेत्राधिकारी ज्ञानप्रकाश राय,पिपरी इंस्पेक्टर अभय नारायण तिवारी, चौकी प्रभारी अंजनी कुमार राय सहित आसपास के थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही। नगर पंचायत चोपन के कुल मतदाता 11 हजार 905 के सापेक्ष 47़94 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 



फर्जी मतदान को लेकर समर्थकों में झड़प
रेणुकूट। मंगलवार को सुबह से ही फर्जी मतदान को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक कई बार भिड़ते नजर आए। महर्षि दयानंद इंटर कलेज में बने मतदान केंद्र के बाहर दोपहर में फर्जी मतदान की आशंका को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारियों ने समझा कर मामला शांत कराया। दिनभर फर्जी मतदान पड़ने का अफवाह नगर में फैलता रहा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार