बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन समारोह से गायब रहे पूर्व मंत्री, शुरु हुआ अटकलों का दौर
जनसंदेश न्यूज
बलिया। बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन समारोह में पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी नहीं दिखें, जो चर्चा का विषय बना रहा। इस बात की चर्चा खास रही कि 14 जनवरी को बलिया में आयोजित पूर्व मंत्री विक्रमादित्य पांडेय की पुण्यतिथि समारोह में अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले अम्बिका चौधरी मायावती के जन्मदिन समारोह में क्यों नहीं दिख रहे है।
यही नहीं, बलिया के कार्यक्रम में अंबिका चौधरी के शामिल न रहने से बसपा के राजनैतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि जनसन्देश से बातचीत में अंबिका चौधरी ने कहा कि मैं लखनऊ में आयोजित जन्मदिन समारोह में शामिल था। मैं बलिया के कार्यक्रम में आमंत्रित था, लेकिन लखनऊ में होने की वजह से बलिया के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सका।