बनारस में मायावती को लेकर क्या बोल गये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा की एजेंट है बसपा सुप्रीमो मायावती-अजय कुमार ‘लल्लू’




जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। शहर के तेलियाबाग में प्रदेश व जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे # Congress (कांग्रेस) के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने केन्द्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और बसपा सुप्रीमो मायावती को भाजपा का एजेंट बताया। उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे मायावती भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही हैं। 
उन्होंने कहा कि सीबीआई, ईडी का खौफ दिखाकर भाजपा बसपा सुप्रीमो से जो चाह रही है, वहीं करा रही है। # Mayawati (मायावती) को जनता की समस्या उनके हितों से कोई लेना देना नहीं है। संविधान की रक्षा को लेकर दिल्ली में आयोजित बैठक से दूरी बनाने के संकेत जो बसपा सुप्रीमो के तरफ से दी जा रही है, यह साबित करने के लिए काफी है कि उनकी और भाजपा खिचड़ी एक ही हांडी में पक रही है। 
तेलियाबाग में प्रदेश व जिला अध्यक्षों की बैठक से पूर्व पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर दिया जाय तो भी कानून व्यवस्था दुरुस्त नहीं होगी क्योंकि न तो पुलिस की नीयत ठीक है और न ही सरकार की। भ्रष्टाचार चरम पर है। सोनभद्र के उम्भा की घटना बताती है कि जमीनों के खेल में प्रदेश सरकार किस तरह से लिप्त है। वह तो कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनता के साथ खड़ी होकर सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार