‘कहत हनुमान जय श्री राम’ में जल्दी ही भगवान राम का होगा जन्म, ये निभायेंगे प्रभु श्रीराम की भूमिका

भगवान राम की भूमिका में दिखाई देंगे निर्णय समाधिया 

जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। भगवान राम के प्रति हनुमान जी की अटल भक्ति और निस्वार्थ समर्पण ने उन्हें भक्ति के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा दिया है। एण्डटीवी का शो कहत हनुमान जय श्री राम भक्ति के विशुद्ध रूप की मग्न करने वाली कहानी प्रस्तुत कर रहा है, जिसमें जल्दी ही निर्णय समाधिया भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे। निर्णय एण्डटीवी के लोकप्रिय पौराणिक शो परमावतार श्री कृष्ण में बाल कृष्ण की भूमिका निभाने के लिये जाने जाते हैं, जिसने उनके नाम को घर-घर तक पहुँचा दिया था। 
जब भगवान विष्णु ने पृथ्वी पर भगवान राम के रूप में अवतार लिया था, तब भगवान शिव ने राक्षस रावण को हराने में उनकी मदद करने के लिये हनुमान जी का रूप लिया था। आने वाले एपिसोड्स में हनुमान जी को भगवान राम का एक दृश्य दिखाई देता है और वे अपने प्रभु से मिलने की इच्छा करते हैं। अपने भगवान तक पहुँचने के प्रयास में देवता उन्हें अयोध्या पहुँचाते हैं, जहाँ वे राजा दशरथ से मिलत हैं और फिर भगवान राम के जन्म के साथ एक नई यात्रा शुरू होती है। 
आपको बाल हनुमान की पौराणिक यात्रा पर ले जाते हुए यह शो दिखाएगा कि श्री राम का सबसे बड़ा भक्त आखिर कैसे अपने भगवान से मिलता है। अभी के एपिसोड्स में अंजनी माता (स्नेहा वाघ) बाल हनुमान को भगवान शिव के ग्यारह मुखी अवतारों की कथाएं सुनाती देखी जा सकती हैं। उनके वर्णन के माध्यम से बाल हनुमान हर अवतार से अपने मूल उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपनी शक्ति को दिशा देने का महत्वपूर्ण सबक सीखते हैं। दर्शकों को भगवान शिव की अनसुनी कहानी और अजेय राक्षस रावण की झलक भी मिलेगी। देखिये कि बाल हनुमान कैसे भगवान राम के परम भक्त के रूप में उभरते हैं और रावण के आतंक का अंत करते हैं। कहत हनुमान जय श्री राम में भगवान राम के जन्म के पीछे की कहानी देखिये हर सोमवार से शुक्रवार रात 9.30 बजे केवल एण्डटीवी पर!


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार