काम करने के दौरान छत से गिरा मजदूर, दर्दनाक मौत, परिजनों में मातम
जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। जमालपुर थाना क्षेत्र के मदरा ग्राम पंचायत स्थित शाहपुर माफी गाव निवासी एक मजदूर की वाराणसी मे काम करते समय छत से गिरकर दर्दनाक मौत हो गयी। मौत की जानकारी होने पर गांव मे सियापा छा गया और परिजनों में कोहराम मच गया। मजदूर के छत से नीचे गिरने के तत्काल बाद उसके साथी नाजुक हाल मे अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार श्रीपत्ति बियार 55 वर्ष पुत्र शंकर बियार वाराणसी में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। गुरुवार को सुबह प्रतिदिन की भांति काम करने के लिये वाराणसी गया हुआ था और दोपहर के समय काम करतें समय संतुलन बिगड़ जाने की वजह से छत से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गयी। मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक को घर लेकर चले आये। मौत की जानकारी होने पर मृतक के घर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। मृतक को तीन पुत्र हैं, जिनकी शादी हो चुकी हैऔर एक पुत्री है जो अविवाहित है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।