ब्लाक प्रमुख सहित तीन पर लगा गैंगस्टर, शराब कारोबारी से मांगी थी एक करोड़ की रंगदारी, अजय गुप्ता गिरफ्तार
रवि प्रकाश सिंह/डॉ. आनंद मिश्रा
वाराणसी। गैंग बनाकर जमीनों पर कब्जा करने व विवादों को सुलझाने के अलावा रंगदारी वसूलने वाले करण्डा ब्लाक प्रमुख रिंकू सिंह, अभिषेक उर्फ ‘हनी’ व अजय गुप्ता के खिलाफ कैन्ट पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। वहीं पुलिस ने आशापुर सारनाथ निवासी गैंगेस्टर के आरोपी अजय गुप्ता को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञातव्य हो कि आरोपियों ने पिछले वर्ष ही लालपुर निवासी शराब कारोबारी महेश जायसवाल से 5 बीघा जमीन के मामले में 1 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में महेश जायसवाल की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ 2019 में मुकदमा दर्ज हुआ था। फिलहाल अभिषेक उर्फ हनी जेल में है। वहीं अजय को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार के दौरान प्रभारी निरीक्षक कैन्ट राकेश सिंह सहित एस एस आई इन्द्रकांत मिश्रा, क्राइम टीम के रामानंद यादव व कांस्टेबल मनीष बघेल, अश्विनी सिंह मौजूद रहे।