सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को दी बड़ी राहत, जल्द पूरी होगी 69000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। यूपी सरकार में लंबे समय से अटके पड़े 69000 शिक्षकों की भर्ती को लेकर रास्ता साफ हो गया। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को योगी सरकार को बड़ी राहत देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया। 
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में आंसर शीट विवाद को लेकर याचिका को लेकर लखनऊ बेंच के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। जिसपर कुछ पांच याचिकाएं डाली गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी याचिकाओं पर सुनवाई से इनकार करते हुए कोर्ट ने कहा कि मामले में लखनऊ बेंच में ही अपील कर सकते हैं।
दरअसल, 3 जून को लखनऊ खंडपीठ ने भर्ती पर रोक लगा दी थी जिसके बाद उसी दिन (3 जून) से शुरू हो रही काउंसलिंग प्रक्रिया भी रुक गई थी। कयास लगाए जा रहे थे कि मामला लंबा चलेगा लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आज के निर्णय के बाद यह तय हो गया है कि भर्ती प्रकिया जल्द पूरी हो सकेगी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार