CBSE Result 2020 : चंदौली में सनबीम के छात्रों का परमच, मेधा सूची में विद्यालय के विद्यार्थी, 98.4% अंक के साथ आर्या टॉपर

आर्या वर्मा ने 98.4 प्रतिशत अंक पा कर बढ़ाया जनपद का गौरव




जनसंदेश न्यूज़
डीडीयू नगर/चदौली। सीबीएससी 12वीं की परीक्षा में एक बार पुनः सनबीम स्कूल मुगलसराय के प्रतिभावान छात्रों ने सफलता का परचम फहराते हुए विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया है। विज्ञान वर्ग की छात्रा आर्या वर्मा ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए जिले में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया है। वहीं 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ श्रेया दूसरे तथा 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ रितिक गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। 
इसके अलावा उत्कर्षिनी 96.6 प्रतिशत, रजत अग्रहरि 96.4 प्रतिशत, आकाश वर्मा एवं तनिष्का 96 प्रतिशत, अंशिका रघुवंशी, सौरभ एवं मरियम ने संयुक्त रुप से 95.6 प्रतिशत और निखिल ने 95.4 प्रतिशत फीसदी अंक प्राप्त कर मेधा सूची में स्थान बनाया है। कुल 40 छात्र एवं छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इस प्रकार से विद्यालय के 30 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करते हुए अनेक विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
विद्यालय की निदेशिका श्वेता कनूडिया एवं प्रधानाचार्य सी. के. पालित ने इस शानदार परीक्षा परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी के परिचय की मोहताज नहीं होती। सच्ची लगन और ईमानदारी से किए गए कार्य हमेशा उन्नति के पथ की ओर ले जाते हैं। उन्होंने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य स्मृति खन्ना, उप प्रधानाचार्य शैक्षणिक राम प्रताप सिंह, परीक्षा इंचार्ज संजीव भूषण सिन्हा सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार