बनारस में कोरोना का कहर, एक ही दिन में मिले रिकार्ड 60 नये पॉजीटिव मरीज, एक की मौत, मचा हड़कंप
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जिले में कोरोना वायरस खतरनाक होता जा रहा है। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज जिला प्रशासन के लिए परेशानियां खड़ा करते जा रहा है। रविवार को सारे रिकार्ड तोड़ते हुए एक ही दिन में कोरोना के 60 नये केस मिले। जिससे पूरे जनपद में हड़कंप मच गया। हालांकि प्रशासन नगर में पूरी सख्ती बरत रही है, लेकिन कुछ लोगों की लापरवाहियों के कारण संकट और गहरा होता जा रहा है।
जिलाधिकारी कार्यालय से मिली प्राथमिक सूचना के मुताबिक रविवार की सुबह जनपद में कोरोना के 60 नये मामले आये। वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। वहीं तीन लोग ठीक होकर घर वापस भी गये। इस प्रकार जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 858 हो गई। जिसमें एक्टिव केस 393 व ठीक हुए मरीज 438 है। वहीं 27 मरीजों की मौत भी हो गई है।