बनारस में एक साथ 30 कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन के फूले हाथ-पांव, 576 हुई संख्या, एक्‍टिव केस 200 के पार



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जिले में शुक्रवार को एक साथ 30 कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। जिला प्रशासन सभी को क्वाटाइन वार्ड में भर्ती कराते हुए कांटेªक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया में जुट गई। वहीं चिन्हित हॉट स्पॉट को सील कर दिया। 
बीएचयू लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में शुक्रवार को पूर्वाह्न तक 24 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। 24 वर्षीय, 60 वर्षीय दोषीपूरा, 26 आशापुर, 65 वर्षीय संजय नगर कॉलोनी, 54 वर्षीय शिवदासपुर, 60 वर्षीय नई सड़क, 19 वर्षीय, 90 वर्षीय 25 वर्षीय नरिया, 30 वर्षीय,28 वर्षीय पुरुष, 24 वर्षीय, 22 वर्षीय रामापुरा, 24 वर्षीय,लक्ष्मणपुर, 72 वर्षीय महमूरगंज, 30 वर्षीय जगन्नाथ मंदिर, 25 वर्षीय सुंदरपुर, 28 वर्षीय मालवीय नगर, 27 वर्षीय, छित्तूपुरा, 24 वर्षीय, चौक, 52 वर्षीय परमहंस नगर कॉलोनी कंदवा, 40 वर्षीय कज्जाकपुरा, 49, कोतवाली, 28 वर्षीय सिगरा का निवासी है। 
सायं तक बीएचयू लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल छह नये मरीज मिले। जिसमें 65 वर्षीय हनुमान नगर, 28 वर्षीय गाौतम नगर लेन नंबर-4, 30 वर्षीय चित्तूपुर पैराडाइज, 56 वर्षीय पिण्डरा, 24 वर्षीय छित्तूपुर, 26 वर्षीय लंका का निवासी है। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 576 है। जबकि 335 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 220 है। जबकि 21 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार