यूपी में डायल 112 सेवा 48 घंटे के लिए बंद, इस नंबर करें कॉल, इसलिए उठाया यह कदम
वर्क फ्रॉम होम और प्रयागराज केंद्र कॉल सेंटर की आपात सेवा चालू
जरूरतमंद नागरिक 112 न मिलने पर 1073 पर करें फोन
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। डायल 112 के पांच पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद गोमती नगर विस्तार स्थित मुख्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। यह सूचना एडीजी असीम ने इसकी सूचना देते हुए बताया कि पुलिस 112 ट्विटर व फेसबुक के साथ सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहेगी।
हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि वर्क फ्रॉम होम और प्रयागराज केंद्र कॉल सेंटर की मदद से आपात सेवाएं जारी रखी जाएंगी। जरूरतमंद नागरिक 112 की सेवा न मिलने पर 1073 पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं। वहीं व्हाट्सएप नंबर 7570000100 और 7233000100 पर भी मैसेज भेजकर नागरिक पुलिस की मदद ले सकेंगे।
एडीजी असीम अरूण के अनुसार डायल 112 के पांच पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजीटिव निकलने के बाद मुख्यालय को सेनेटाइज करने के लिए 48 घंटे के लिए बंद किया गया है। शनिवार की दोपहर की शिफ्ट पूरी करके कर्मचारी कार्यालय से घर जाएंगे लेकिन शाम की शिफ्ट के कर्मचारी कार्यालय नहीं आएंगे। इसके बाद 48 घंटे के लिए किसी भी कर्मचारी के आने पर रोक रहेगी। मुख्यालय को 48 घंटे के लिए बंद करके सेनेटाइज किया जाएगा।