पूर्वांचल में वर्चुअल रैली के लिए भाजपा का डिजिटल प्लेटफार्म तैयार, अभूतपूर्व जनसंवाद की तैयारी


अभूतपूर्व होगी भाजपा की जनसंवाद रैली: महेश चंद्र श्रीवास्तव


रैली की तैयारियों को लेकर क्षेत्र व जिला स्तर पर टीमें गठित: रत्नाकर



जितेंद्र श्रीवास्तव
वाराणसी। भाजपा की तरफ से 24 जून को आयोजित पूर्वांचल की वर्चुअल रैली के लिए डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव तथा काशी व गोरक्ष प्रान्त के संगठन महामंत्री रत्नाकर लगातार क्षेत्र, जिला, मण्डल व बूथ स्तर पर रैली की तैयारियों को लेकर संवाद कर रहे हैं। पार्टी की जनसंवाद रैलियों में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए पार्टी का डिजिटल प्लेटफार्म तैयार है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ जनअपेक्षाओं को पूरा करने वाला रहा है। मोदी सरकार एवं योगी सरकार की उपलब्धियां तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ भाजपा प्रदेश में तीन जनसंवाद रैलियों के द्वारा हर गांव, गरीब तक डिजिटल माध्यम से पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी रैली में 10 लाख से अधिक लोगों को मोबाइल में लिंक भेजकर रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रही है। उनसे अनुरोध भी किया जा रहा है कि वह अपने परिवार व अन्य मित्रों के साथ डिजिटल माध्यम से रैली में शामिल हो। इसके साथ ही पार्टी के फेसबुक एकाउन्ट, यूटयूब चौनल व ट्वीटर के माध्यम से भी लाखों की संख्या में जुड़े लोगों से भाजपा की अभूतपूर्व जनसंवाद रैली की तैयारियां पार्टी कर रही है।
काशी व गोरक्ष प्रान्त के संगठन महामंत्री रत्नाकर काशी क्षेत्र के 16 एवं गोरखपुर क्षेत्र के 12 संगठनात्मक जिलों के क्षेत्र के पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों से रैली को लेकर सतत संवाद कर रहे हैं। वे रैली की योजना-रचना बनाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। जनसंवाद रैली की तैयारियों को लेकर क्षेत्र व जिला स्तर पर टीमें गठित की गई हैं, जो मानीटरिंग के काम में भी लगी है। क्षेत्र में कार्य विभाजन के आधार पर प्रचार-प्रसार, सोशल मीडिया, डाटा संग्रह, मीडिया आदि से सम्बधित व्यवस्था पार्टी के पदाधिकारी अपनी टीम के साथ संभाले हुए है। पार्टी के युवा, महिला, किसान, पिछड़ा, अनुसूचित, अल्पसंख्यक व अनुसूचित जनजाति मोर्चे भी तैयारियों में जुटकर जनसंवाद रैली का प्रसार-प्रसार कर रहे है। पार्टी किसान, प्रवासी मजदूर, व्यापारी, अधिवक्ता, लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रबुद्धवर्ग, मत्स्य पालक, पटरी दुकानदार, दिव्यांग, ट्रांसपोर्ट, लघु एवं सीमान्त किसान, इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि सभी सामाजिक वर्गों तथा सामाजिक संगठनों को रैली से जोड़ने का काम कर रही है। पार्टी की जनसंवाद रैलियों में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए पार्टी का डिजिटल प्लेटफार्म तैयार है।
काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि वाराणसी महानगर व जिले में भी रैली से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। मंडल की बैठकों का क्रम पूरा हो चुका है। अब बूथ स्तर पर मतदाताओं के मोबाइल नंबर को एकत्रित करने का कार्य प्रगति पर है। यूपी के छह संगठनात्मक क्षेत्रों में तीन वर्चुअल रैली आयोजित की गयी है। आगामी 24 जून को सायं पांच बजे पूर्वांचल की जनसंवाद रैली को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर संबोधित करेंगे। इस रैली में काशी व गोरखपुर क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व जनता शामिल होंगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार