नाले के ऊपर अतिक्रमण तो खैर नहीं! बरसात में हुए जलजमाव को लेकर डीएम सख्त


डीएम ने सिविल लाइन क्षेत्र के नालों का किया निरीक्षण


जल निकासी के लिए पम्पिंग सेट पहले से तैयार रखने के निर्देश

जनसंदेश न्यूज़
बलिया। बरसात के मौसम को देखते हुए जलजमाव की समस्या ना हो, इसको लेकर डीएम श्रीहरि प्रताप शाही गम्भीर हो गए हैं। शनिवार को एसपी देवेंद्र नाथ, संयुक्त मजिस्ट्रेट विपिन जैन व नपा के अधिकारियों के साथ भ्रमण कर सिविल लाइन क्षेत्र के प्रमुख नालों को देखा। उन्होंने कहा कि अगर नाले के ऊपर कहीं भी कोई अतिक्रमण है या किसी वजह से कहीं नाले का पानी रुका है तो उसके लिए हर जरूरी उपाय करें। पम्पिंग सेट से पानी निकास के लिए पहले से तैयार रहें। स्पष्ट किया कि किसी भी हालत में मोहल्लों में जल जमाव नहीं होना चाहिए। 
जिलाधिकारी सबसे पहले कुंवर सिंह चौराहे पहुंचे और एनसीसी तिराहे से आने वाले नाले का निरीक्षण किया। उसमें पानी का बहाव सही से नहीं होने पर कारण जाना। नगरपालिका के ईओ दिनेश विश्वकर्मा ने विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नाला सही ढंग से बहे, इसके लिए जो कुछ करना है करें। अगर कहीं अतिक्रमण है तो उसे सख्ती से तत्काल हटवाएं।
पुलिस लाइन व एसपी आफिस में शुरू हुआ जलभराव
बरसात अभी शुरू हुई कि पुलिस लाइन व एसपी आफिस में जलभराव की समस्या होने लगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया इसके लिए तत्काल कोई उपाय किया जाए। पंपिंग सेट लगाकर लगातार पानी को एक तरफ से दूसरी ओर छोड़ा जाए। इसका ध्यान रहे कि पानी कटहल नाले में ही जाए।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार