विवादित पोस्टर लगाना पड़ा महंगा, तीन युवक पहुंचे जेल



जनसंदेश न्यूज़
हंडिया/प्रयागराज। हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद चौकी अंतर्गत दुसौती गांव में रविवार दोपहर को कुछ अराजक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर वेरीकेटिंग लगाकर उसमें भड़काऊ बातें लिखी गई। जो दूसरे संप्रदाय के प्रति आग लगाने जैसी थी। 
यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए हंड़िया इंस्पेक्टर व चौकी इंचार्ज सैदाबाद के तत्काल शरारती तत्व संजय कुमार पुत्र राम सजीवन, अश्वनी पांडे उर्फ राजा पुत्र इंद्र मणि पांडेय, व शिव बाबा पुत्र स्वर्गीय रामदुलार निवासी दुसौती थाना हंड़िया को गिरफ्तार का उन पर संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने संबंधित आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के जुर्म में धारा 153 ए 295 ए 188 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर तीनों को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम के मुख्य रूप से उप निरीक्षक प्रवीण यादव, उप निरीक्षक अरुण कुमार मौर्य, कांस्टेबल करण सिंह अमरेश आदि ने बहुत ही सक्रियता के साथ गिरफ्तार कर जेल की हवाला खिला दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा